
सदर बाजार खुला रहेगा – फैडरेशन
कुछ संस्थाएं 15 जून से बाजार बंद का ऐलान कर रही है सदर बाजार के व्यापारियों की मुख्य संस्था फैडरेशन ऑफ सदर बाजार ट्रेडर्स एसोसिएशन ने फैसला किया है कि सदर बाजार खुला रहेगा फैडरेशन के वाइस चेयरमैन परमजीत सिंह पम्मा, वाइस चेयरमैन पवन कुमार अध्यक्ष राकेश कुमार ने सदर बाजार के विभिन्न व्यापारी नेताओं से चर्चा करके यह फैसला किया

परमजीत सिंह पम्मा व पवन कुमार ने कहा कि जो संस्थाएं यह फैसला कर रहे हैं वह उनका निजी फैसला है उसमें फैडरेशन शामिल नहीं है क्योंकि फैडरेशन द्वारा सभी व्यापारियों से चर्चा करके यह फैसला किया कि किसी व्यापारी का आना या ना आना वह उसकी अपनी मर्जी से है , हां अगर कोई सरकारी गाइडलाइंस आती है तो फैडरेशन उसी पर अपना निर्णय लेगी बार-बार सैनेटाईजिंग करना, सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करना. राकेश यादव ,सतपाल सिंह मंगा वा कमल कुमार ने बताया कि सदर बाजार के व्यापारी खुलने के बाद सभी तरह के पालन को निभा रहे हैं जैसे 10 से 5 तक मार्केट को खोलना बार-बार सैनेटाईजिंग करना, सोशल डिस्टेन्सिंग जैसे फैसले का पूरा पालन कर रहे हैं
इस अवसर पर सभी व्यापारियों ने सदर बाजार खोलने का फैसला किया जिसमें मुख्य रुप से फैडरेशन ऑफ सदर बाजार ट्रेडर्स एसोसिएशन के वाइस चेयरमैन परमजीत सिंह पम्मा, वाइस चेयरमैन पवन कुमार , प्रधान चमन लाल, अध्यक्ष राकेश यादव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सतपाल सिंह मंगा, पवन खंडेलवाल, महासचिव, राजेंद्र शर्मा, राजकुमार सपरा,राजकुमार गुप्ता सहित अनेक व्यापारी नेताओं ने सदर बाजार खुलने के फैसले का स्वागत किया