
मेरी माँ ने तराशी मुझमें एक्टिंग की कला – तोरल रासपुत्र
स्टार भारत पर हाल ही में लांच हुए नए माइथो शो “जग जननी माँ वैष्णो देवी – कहानी माता रानी की” दर्शकों द्वारा बहुत पसंद किया जा रहा है। इसी कड़ी में इस शो में नन्ही वैष्णवी की माँ रानी समृद्धि का किरदार निभा रही एक्ट्रेस तोरल रासपुत्र बचपन से ही हुनरबाज़ हैं ऐसे में उनकी माँ ने उनके अंदर एक एक्टर को तराशा। जानिए कैसे !
एक्ट्रेस तोरल रासपुत्र बचपन से ही बहुत एक्टिव रहीं हैं।
वह अपने कॉलेज और स्कूल में हर एक्टिविटी में पार्टिसिपेट करतीं थीं।
तोरल बताती हैं कि मैं हमेशा कॉलेज में एंकरिंग करना, डांस कॉम्पिटिशन में पार्टिसिपेट करना, हर तरह की एक्टिविटी में अपना सहयोग दिया करती थी। ऐसे में मेरी माँ को हमेशा से यह लगता था कि मैं एक अच्छी एक्टर बन सकती हूँ जबकि मुझे इस बात का एहसास ही नहीं था।
तोरल के अनुसार मैं कभी एक्ट्रेस नहीं बनना चाहती थी।
मेरी माँ ने मुझे एक्टिंग को करियर बनाने की तरफ ज़ोर दिया, जिसके बाद मैं खुद समझ पाई मैं यह सब कर सकती हूँ, जिसके बाद मैं इस करियर की तरफ आगे बढ़ी और दर्शकों के प्यार ने मुझे आज यहाँ लेकर खड़ा कर दिया है। मुझे उम्मीद है दर्शकों का प्यार मेरे लिए यूँ ही बना रहेगा, जिससे मैं अपने अभिनय और बेहतर ढंग से निभा सकूँ।
ऐसे में यह तो तय है कि एक्टिंग को लेकर तोरल की प्रेरणाश्रोत उनकी माँ रहीं हैं।
देखते रहिए ‘जग जननी माँ वैष्णो देवी’ – कहानी माता रानी की शो सोमवार से शनिवार रात ९.३० बजे सिर्फ स्टार भारत पर।